हरियाणा में नई सरकार बनी है
इस सरकार की 2 महीने में दो ही उपलब्धि
1) किसानों को खाद नहीं मिल रही
2) MSP से भी कम कीमत पर हो रही है खरीद
इसके अलावा कोई और उपलब्धि नहीं है इस सरकार की
हरियाणा में जितनी जरूरत है खाद की उसका आधा भी उपलब्ध नहीं कराया गया है अभी तक
महिलाओं को भी खाद के लिए लाइन में खड़ा होने की जरूरत पड़ रही है, एक महिला की मृत्यु तक हो गई है
जो इन्होंने वादा किए थे चुनाव के समय उन्होंने एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है
हर वर्ग इस सरकार से परेशान है
यह किसानो की आय बढ़ाने की बात करते थे मगर इन्होंने लागत बढ़ा दी है
किसानो को बर्बादी की तरफ धकेला जा रहा है
*CLP को लेकर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा*
पार्टी ने अपना प्रस्ताव हाई कमान को भेजा हुआ है, हाई कमान चुनाव में व्यस्त है, चुनाव के बाद हो जाएगा फैसला
*तीन दिन के विधानसभा सत्र पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा*
सरकार के पास नहीं है कोई काम इसलिए तीन दिन का सत्र बुलाया है
सरकार को है डर अगर विधानसभा लंबे दिनों तक चली तो किसान रास्ता घेर लेंगे
कांग्रेस के द्वारा हर हल्के स्तर पर किया जाएगा कार्यक्रम – हूडा
कार्यकर्ताओं के साथ हल्का स्तर पर किया जाएगा कार्यक्रम – हूडा
इस चुनाव में हमें लोगों का पूरा सहयोग मिला है
भारतीय जनता पार्टी और हमारा वोट परसेंटेज बराबर है
केवल 0.5 का फर्क है
कमिटी बनाई गई है जांच के बाद पता चलेगा क्या कुछ चीज हुई है मगर लोगों ने हमारा बहुत सहयोग किया है
कमिटी जो रिकमेंडेशन देगी पार्टी वही काम करेगा