नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में लगातार दूसरे महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी के दम पर जनवरी में देश में वाहनों की कुल बिक्री 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी जबकि कारों की बिक्री में लगातार दूसरे महीने गिरावट देखी गयी।
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी में देश में वाहनों की कुल बिक्री 30.71 प्रतिशत बढ़कर 21,17,746 पर पहुँच गयी। पिछले साल जनवरी में देश में वाहनों की बिक्री 16,20,179 इकाई पर रही थी।