हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सांपला में रैली की और दिल्ली पंजाब के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने की अपील की।
उन्होंने इस दौरान पति की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से जलते हैं और इसलिए जेल में डाल दिया।
सुनीता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया। उन्होंने ऐसे काम किए जो कई पुरानी पार्टियां और बड़े-बड़े नेता नहीं कर पाए। ऐसे काम किए जिसकी वजह से पूरी दुनिया में उनका नाम हुआ। दिल्ली और पंजाब में उन्होंने सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए। गरीबों के बच्चों का भविष्य अच्छा कर दिया। मोहल्ला क्लीनिक बनाएं, जहां मुफ्त इलाज होता है। बिजली मुफ्त कर दी, अब 24 घंटे बिजली आती है। महिलाओं को अब हर महीने 1000-1000 रुपए देने की योजना है। बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा का इंतजाम किया है।
सुनीता ने मंच से पूछा कि क्या कोई ऐसी पार्टी है जिसने सरकारी स्कूल अच्छे किए हैं? कौन सी ऐसी पार्टी है जिसने सरकारी अस्पताल अच्छे किए हैं। ऐसी और कौन सी पार्टी है जिसने बिजली फ्री की है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई पार्टी नहीं है। ये सभी काम सिर्फ आपके हरियाणा का लाल केजरीवाल कर सकता है, इसलिए मोदी जी आपके बेटे से जलते हैं। उनसे ये सब काम नहीं होते हैं, उनसे ना अस्पताल ठीक होते, ना स्कूल ठीक होते, ना बिजली दे पाते। इसलिए उनके काम रोकने के लिए उन्हें फर्जी केस में फंसाकर जेल में डाल दिया।’
मैं हरियाणा की बहू आपसे पूछती हूं…
सुनीता केजरीवाल ने खुद को हरियाणा की बहू बताते हुए केजरीवाल को जेल में डालने का बदला बीजेपी से लेने की अपील की। उन्होंने जनता से यह भी कहा कि जिस तरह 2014 में गुजरात ने सभी सीटें मोदी को दीं उसी तरह हरियाणा को भी केजरीवाल को जितवाना चाहिए। सुनीता ने कहा, ‘वो कहते हैं केजरीवाल चोर है। मैं कहती हूं मोदी जी, यदि केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मोदी जी ने आपके बेटे को जेल में डाला है। मोदी जी ने हरियाणा को ललकारा है, जाओ मैंने आपके बेटे को जेल में डाल दिया है, जिसको जो करना है कर लो। आज मैं हरियाणा की बहू आपसे पूछती हूं, क्या आप ये सब चुपचाप सहेंगे, क्या आप यह अपमान बर्दाश्त करेंगे। मोदी जी 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने पूरे गुजरात ने उनका साथ दिया, सारी सीटें बीजेपी को दे दीं। आप अपने बेटे का साथ देंगे, आपके बेटे ने हरियाणा का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। आपको इस अपमान का बदला लेना है। अभी तीन महीने में विधानसभा चुनाव है, एक भी सीट बीजेपी को नहीं जानी चाहिए।’