*हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री असीम गोयल ने कहा
राजनीति करने का सबको हक है अगर कांग्रेस कह रही है कि वह सरकार बनाएगी तो क्या दिक्कत है। दावा करना और जमीन पर हकीकत दोनों में बेहद फर्क होता है।
कांग्रेस नारा तो 90 में से 100 पर सीटों का भी दे सकती है लेकिन तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी के सरकार बनेगी.
राहुल गांधी के बयान पर बोले।
राहुल गांधी को अब बड़े हो जाना चाहिए।
राहुल गांधी को कोई पर्ची पर लिख कर दे देता है और वह अल्प ज्ञान दे देते हैं।
हिंदू को अगर समझना है तो एक लाइन में भी समझा जा सकता है अगर नहीं समझना है तो पूरी जिंदगी भी नहीं समझ सकते।
एक व्यक्ति को टारगेट करने के लिए किस नीचता तक उतर जाएंगे।
राहुल गांधी इटली के जीन्स लेकर पैदा हुए है।
राहुल गांधी हिन्दू नहीं है, उनके अंदर विदेशी जीन्स है, उन्होंने इसको प्रमाणित किया