चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपना पूरा सहयोग खेलों से जुड़ी संस्थाओं को दे रही है। यह बात आज यहां हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि जब हरियाणा में WWE की प्रतियोगिताएं हो रही हैं और यह प्रतियोगिताएं कोंटिनेंटल रैस्लिंग एंटरटेनमैंट करवा रहा है, जिसमें सरकार केवल सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोंटिनेंटल रैस्लिंग एंटरटेनमैंट टूर्नामैंट, जो गुडग़ांव में 8 अक्तूबर तथा पानीपत में 11 अक्तूबर, 2016 को आयोजित किया जा रहा है, को एंटरटेनमैंट टैक्स से छूट देने का निर्णय लिया है। इस प्रतियोगिता में WWE के 15 अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान और 35 भारतीय पहलवान भाग ले रहे हैं, इससे जहां खेल को बढ़ावा मिलेगा, वहीं मौज-मस्ती, प्रतियोगिता, मनोरंजन और सामाजिक आर्थिक विकास मेें वृद्धि होगी।