आगामी उर्स मेले के मद्देनजर शहर के सघन इलाकों में गेस्ट हाउस, होटल व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को फायर एनओसी लेनी होगी। अग्निशमन विभाग ने इस बाबत 270 संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार ने समीक्षा में शाखा प्रभारियों को मेला आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंधी निर्णय दिए।बैठक में निर्णय लिया गया कि दरगाह क्षेत्र जिसमें कोतवाली, गंज, मदारगेट ओर डिग्गी चौक पर स्थित होटल-गेस्ट हाउस-रेस्टोरेंट संचालकों को अग्निशमन यंत्र / उपकरण स्थापित कर फायर सैस व फायर अभिशंषा पत्र की राशि जमा करानी होगी। दरगाह गेस्ट हाउस, दरगाह परिसर ओर कायड़ विश्राम स्थली के लिए दरगाह नाजिम को नोटिस जारी जारी किए हैं।
एनओसी नहीं लेने पर लगेगा जुर्मानाहोटल-गेस्ट हाउस-रेस्टोरेंट संचालकों को अपने परिसर अथवा भवन में सार्वजनिक रक्षा के लिए जनहित में अग्निशमन यंत्र, उपकरण, फायर हाइड्रेण्ट, फायर एक्सटिंग्यूशर, होजरील, स्प्रिंकलर, स्मोक डिटेक्टर, फयर अलार्म, फायर पंप आदि की स्थापना कर विभाग को अवगत करना होगा। शुल्क जमा नहीं कराने पर पांच हजार रुपए जुर्माना लगेगा।
धानमंडी से निजाम गेट तक बेरिकेडिंग होगीमेला क्षेत्र में अस्थाई लाइटें लगाने, कांजी हाउस को आवारा पशुओं को पकड़ने, अस्थाई अतिक्रमण प्रभारी दस्ते को मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने, विशेष सफाई अभियान, धानमंडी से निजाम गेट तक बेरिकेडिंग व्यवस्था, मेडिकल कैम्प के लिए टेंट लगाने के निर्देश दिए।
14 से लगेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, कार्यक्रम घोषित
अजमेर.विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निगम स्तर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर 14 दिसंबर से शिविर लगाए जाएंगे। इसके तहत 14 दिसम्बर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक भवन छतरी योजना, दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक धोलाभाटा सामुदायिक भवन, 15 को राजेंद्र स्कूल पहाड़गंज,व भगवान गंज सामुदायिक भवन, 16 को प्राइवेट बस स्टैंड दौलत बाग व नागफणी तिराहा, 17 को किसान भवन ब्यावर रोड व राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल माखुपुरा, 18 को टीटी कॉलेज जयपुर रोड व सामुदायिक भवन कुन्दन नगर, 19 को आदर्श नगर पार्क व राजकीय महाविद्यालय, 20 को शास्त्री नगर शॉपिंग सेंटर व सामुदायिक भवन केशव नगर, 21 को अलवर गेट थाने के पास व सामुदायिक भवन जोंसगंज, 22 को सामुदायिक भवन हरिभाऊ उपाध्याय नगर व लौंगिया क्वार्टर दिल्ली गेट, 23 को शॉपिंग सेंटर नाका मदार व तोपदडा स्कूल के पास तिराहा व 24 दिसंबर को सामुदायिक भवन पुलिस लाइन व पार्किंग स्थल पुराना पशु चिकित्सालय नया बाजार में शिविर लगाए जाएंगे