Parliament Special session 2023 LIVE UPDATE: संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज 18 सितंबर से शुरू हो गया है, जो 22 सितंबर तक चलेगा। संसद के विशेष सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र से पहले मीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘इस समय सारे देश में उमंग का माहौल और एक नया आत्मविश्वास हम सभी महसूस कर रहे हैं। उसी समय संसद का ये सत्र हो रहा है। ये सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब ये बहुत बड़ा है। ये ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है। इस सत्र की एक विशेषता ये है कि 75 साल की यात्रा अब नए मुकाम से शुरू हो रही है।’ पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 और जी-20 की सफलता पर भी बात की।
विशेष सत्र में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अजेंडे के तहत कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें से मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी विधेयक को सबसे अहम माना जा रहा है।
उम्मीद है कि लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाला विधेयक भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस बिल 2023, एडवोकेट्स अमेंडमेंट बिल 2023, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियॉडिकल्स बिल 2023, निरसन और संशोधन विधेयक, 2022, वरिष्ठ नागरिक कल्याण विधेयक, 2023 और संविधान (एससी/एसटी) आदेश 2023 विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं।
हालांकि चर्चा वन नेशन-वन इलेक्शन से लेकर देश का नाम बदलने तक की हो रही है। फिलहाल सरकार ने अपने सभी पत्ते नहीं खोले हैं। उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार इस सेशन में भी सरप्राइज दे सकती है। बता दें कि 19 सितंबर को संसद का सारा कामकाज और विशेष सत्र भी नए संसद भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
#WATCH | Special Session of the Parliament | Prime Minister Narendra Modi says, "…The echoes of Pandit Nehru's "At the stroke of the midnight…" in this House will keep inspiring us. In this House itself, Atal ji had said, "Sarkarein aayegi-jaayegi, partiyan banegi-bigdegi,… pic.twitter.com/MdYI4p6MfC
— ANI (@ANI) September 18, 2023
Parliament Special Session: पीएम मोदी बोले- मैं उन पत्रकार मित्रों को भी याद करना चाहता हूं, जिन्होंने… Special Session of the Parliament 2023: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज जब हम इस सदन को छोड़ रहे हैं, तब मैं उन पत्रकार मित्रों को भी याद करना चाहता हूं, जिन्होंने पूरा जीवन संसद के काम को रिपोर्ट करने में लगा दिया। एक प्रकार से वे जीवंत साक्षी रहे हैं। उन्होंने पल-पल की जानकारी देश तक पहुंचाईं।’
VIDEO | "When I entered the (Parliament) building for the first time as a Parliament member, I bowed my head at the doorstep to pay respect to this temple of democracy," says PM Modi in Lok Sabha. #ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/xBRlKTR8hQ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2023
Parliament Special Session: पीएम मोदी बोले- सदन में 7,500 प्रतिनिधियों की जो वाणी गूंजी है, उसने इसे तीर्थक्षेत्र बना दिया Special Session of the Parliament 2023: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हमारे शास्त्रों में माना गया है कि किसी एक स्थान पर अनेक बार जब एक ही लय में उच्चारण होता है तो वह तपोभूमि बन जाता है। नाद की ताकत होती है, जो स्थान को सिद्ध स्थान में परिवर्तित कर देती है। मैं मानता हूं कि इस सदन में 7,500 प्रतिनिधियों की जो वाणी यहां गूंजी है, उसने इसे तीर्थक्षेत्र बना दिया है। लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा रखने वाला व्यक्ति आज से 50 साल बाद जब यहां देखने के लिए भी आएगा तो उसे उस गूंज की अनुभति होगी कि कभी भारत की आत्मा की आवाज यहां गूंजती थी।’
12:15 PM, 18 SEP Parliament Special Session: पीएम मोदी बोले- संसद पर आतंकी हमला, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था Special Session of the Parliament 2023: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘संसद पर आतंकी हमला हुआ था। ये किसी इमारत पर हमला नहीं था। ये एक तरह से लोकतंत्र की जननी पर, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था। उस घटना को कभी नहीं भूल सकता। मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं…”
VIDEO | "As we leave this Parliament building, I want to remember those journalist friends who spent their lives reporting on the Parliament. They conveyed the information from here to the country, even when there was no technology available," says PM Modi in Lok Sabha.… pic.twitter.com/aU9y71SiR0
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2023
Parliament Special Session: पीएम मोदी बोले- माताओं, बहनों ने भी इस सदन की गरिमा को बढ़ाया Special Session of the Parliament 2023: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘प्रारंभ में यहां महिलाओं की संख्या कम थी। लेकिन धीरे-धीरे माताओं, बहनों ने भी इस सदन की गरिमा को बढ़ाया है।
11:50 AM, 18 SEP Parliament Special Session: पीएम मोदी बोले- मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक गरीब, इस संसद में आएगा Special Session of the Parliament 2023: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘…जब मैंने पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन (संसद) में प्रवेश किया, तो मैंने झुककर लोकतंत्र के मंदिर का सम्मान किया। यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण था। मैंने कभी सोच भी नहीं सकता था कि एक बच्चा, जो रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहता था, एक गरीब परिवार का था, कभी संसद में प्रवेश कर पाएगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों से इतना प्यार मिलेगा।”
#WATCH | Special Session of Parliament | In Lok Sabha, PM Modi says, "There was a terror attack (on the Parliament). This was not an attack on a building. In a way, it was an attack on the mother of democracy, on our living soul. The country can never forget that incident. I also… pic.twitter.com/QL4RN09BM9
— ANI (@ANI) September 18, 2023
11:34 AM, 18 SEP Parliament Special Session: पीएम मोदी बोले- 75 वर्ष की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक परंपराओं का सृजन किया है Special Session of the Parliament 2023: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 75 वर्ष की हमारी यात्रा ने अनेक लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं का उत्तम से उत्तम सृजन किया है और इस सदन के सभी सदस्यों ने उसमें सक्रियता से योगदान दिया है। ये सही है कि इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों का था। लेकिन ये बात हम कभी नहीं भूल सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में परिश्रम, पसीना और पैसा मेरे देशवासियों के लगा था।