Anantnag Encounter : कोकरनाग में चल रही मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। करीब 120 घंटे से चल रही इस मुठभेड़ में घायलों की संख्या अब छह हो गई है। पांच दिन से चल रही इस मुठभेड़ में अब तक भारतीय सेना दो जाबांज अधिकारी, एक सिपाही और जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक जंगबाज डीएसपी शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में अनंतनाग का आतंकी उजैर खान सहित दो अन्य पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं।
मौसम बना आफत
भारतीय सैन्य बलों के लिए मौसम एक बड़ी मुसीबत बना हुआ है। रात घिरने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है लेकिन भारतीय सैन्य बल के जवानों ने आतंकियों को घेरे रखा है। यह आतंकी करीब 20 मीटर लंबी गुफा के अंदर बताए जा रहे हैं। यह आतंकी पूरी तरह से बंकर बनाकर बैठे हैं। जिस तरह से गुफा के अंदर से गोलीबारी चल रही है। इससे साफ पता चलता है कि उनके पास न केवल बड़ी मात्रा में गोला बारूद है बल्कि राशन भी है।
चार सैन्यकर्मी शहीद
अनंतनाग के बहुत ही सघन जंगल वाले इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल 19 के कमांडिंग आफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए थे। इसके बाद गुरुवार को भारतीय सेना का एक सिपाही भी शहीद हो गया।