VHP Nagpur Sobha Yatra: सोमवार को नागपुर में विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें युवाओं लाठी – दंडों के साथ तलवार लहराते दिखे।
VHP Nagpur Sobha Yatra: विश्व हिंदू परिषद की स्थापना को 60 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर विहिप ने नागपुर में एक शोभा यात्रा निकाली है। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल युवाओं ने सड़को पर फरसा और तलवारें लहराते हुए दिखे।
यात्रा में आपराधिक रिकार्ड वाले गुंडे मौजूद
इस शोभा यात्रा को वर्धा रोड पर गोकर्षण सभा से शुरू किया गया और सीताबर्डी और गीता मंदिर होती हुए सुभाष रोड पर समाप्त हुई। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल कुछ लोग लाठी-डंडे लिए नजर आए, जबकि कुछ युवाओं को सड़कों पर तलवारें लहराते देखा गया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबकि, इस रैली में आपराधिक रिकॉर्ड वाले कुछ गुंडे भी मौजूद थे और तलवारें लहरा रहे थे।
नागपुर विहिप के प्रचार प्रमुख ने कही ये बात
विश्व हिंदू के परिषद के पदाधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शोभा में तलवारें लहराने वाले लोग संगठन के सदस्य नहीं थे। नागपुर विहिप के प्रचार प्रमुख निरंजन रिसालदार ने कहा, “ शहर में ऐसे कई अखाड़े हैं जहां युवाओं को छत्रपति शिवाजी के युग की मार्शल आर्ट सिखाई जाती है। यह एक खेल है और शिवाजी जयंती, गुड़ी पड़वा और अन्य त्योहारों जैसे अवसरों पर भी प्रदर्शन आयोजित किए जाते हैं।” बता दें कि इस यात्रा में हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। विहिप के साथ – साथ इसमें बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के हजारों समर्थक भी शामिल थे। इस शोभा यात्रा में करीब 60 झांकियां शामिल हुईं।