India vs Ireland: आयरलैंड को पहले टी20 मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 2 रनों से पराजित कर सीरीज में बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट पर 139 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाबी पारी में खेलते हुए टीम ने 2 विकेट पर 47 रन बनाए थे और बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में एंड्रू बैलबर्नी को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद इसी ओवर में बुमराह ने एक और विकेट झटका। लॉर्कन टकर बिना खाता खोले आउट हो गए।
हैरी टेक्टर को प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। दो विकेट और गिरकर आयरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 31 रन हो गया। यहाँ से कर्टिस कैम्फर और बैरी मैकार्थी ने मिलकर छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी कर स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।
कैम्फर 39 रन बनाकर आउट हो गए। मैकार्थी ने अंत में कुछ जोरदार शॉट जड़े और 33 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली। आयरलैंड ने 7 विकेट पर 139 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले।
जवाबी पारी में खेलते हुए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार बैटिंग की। दोनों ने मिलकर 46 रनों की भागीदारी की। इसके बाद क्रैग यंग ने जायसवाल को 24 के स्कोर पर आउट कर दिया। अगली गेंद पर तिलक वर्मा आते ही आउट हो गए। 6.5 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 47 रन था और बारिश के कारण मैच रोक दिया गया।
लगातार बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया और भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से दो रन आगे थी। टीम इंडिया को 2 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।