हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव नारोल में गुरुवार रात्रि वन कर्मियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक क्षेत्र में लकड़ी खरीदकर काटकर उन्हें बेचने का काम करता था।
बानसूर (अलवर)। हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव नारोल में गुरुवार रात्रि वन कर्मियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक क्षेत्र में लकड़ी खरीदकर काटकर उन्हें बेचने का काम करता था। मारपीट में अन्य दो युवक भी घायल हुए हैं। इस संबंध में मृतक के पिता ने हरसौरा पुलिस थाने में 8-10 लोगों के खिलाफ धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि युवक के पिता थाना टपूकड़ा के गांव मसारी निवासी तैयब मेव ने हरसौरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पुत्र वसीम व उसके अन्य दो साथी बानसूर क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से ग्रामीणों की सहमति से पेड़ खरीदकर काटकर यहां से लकड़ी ले जाकर अन्य जगह बेचने का काम करते हैं। बानसूर क्षेत्र के गांव रामपुर में वसीम ने पेड़ खरीदकर काटकर लकड़ी ले जाने के लिए गुरुवार को गांव रामपुर गया था।
पिकअप गाड़ी में कटी हुई लकड़ी को लोड करते समय ग्रामीणों ने वन विभाग टीम की इलाके में गश्त की सूचना दी। पर्ची कटने की कार्रवाई से बचने के लिए लकडि़यां सुबह ले जाने की ग्रामीणों की बात मानकर वसीम बिना लकडिय़ों के गाड़ी लेकर वापस गांव आ रहा था।