चंडीगढ़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अक्सर आम लोगों के साथ तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, कभी वह ट्रक में बैठकर ड्राइवर से बातचीत करते नजर आते हैं तो कभी वह किसी गैरेज में पहुँच जाते हैं।
एक बार फिर राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं, जिसमें वह एक खेत में ट्रैक्टर चलाते और धान रोपते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार की सुबह दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए। इस दौरान जब वह हरियाणा के सोनीपत पहुंचे तो वहां वह अचानक खेतों में पहुंच गए। राहुल ने मदीना में पहले ट्रैक्टर से खेत जोते। इसके बाद उन्होंने किसानों के साथ मिलकर धान की रोपनी की। इस दौरान राहुल ने किसानों से बात भी की और उनकी समस्या को जाना।
कांग्रेस की हरियाणा इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल ने धान की बुआई में भी हिस्सा लिया। राहुल शनिवार तड़के सोनीपत जिले के मदीना गांव पहुंचे। सोनीपत में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने फोन पर कहा, ‘‘यह एक आकस्मिक दौरा था… राहुल जी ने ग्रामीणों और खेतों में काम कर रहे किसानों से बातचीत की।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई तस्वीरों में राहुल अपनी चिर-परिचित सफेद टी-शर्ट पहने हुए दिखे। वह ग्रामीणों के साथ खेतों में भी गए। गुजरात उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि के फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध करने संबंधी उनकी याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी थी।
राहुल ट्रक चालकों की समस्याओं को सुनने के लिए 23 मई को ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ गए थे। उन्होंने रात में ट्रक से सफर किया था। तस्वीरों और वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने राहुल एक ट्रक में चालक के साथ यात्रा करते हुए और एक ढाबे पर ट्रक चालकों से बात करते हुए नजर आए थे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई बार अचानक कुछ जगहों पहुंचे। उन्हें ट्रक ड्राइवरों के साथ यात्रा करते, दिल्ली विश्वविद्यालय के हॉस्टल छात्रों से बातचीत करते देखा गया। कांग्रेस नेता ने दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों से भी मुलाकात की थी।