चीन की 46 अरब डॉलर की सीपीईसी परियोजना के तहत चीन की सेना को अमूमन पीओके में देखा जाता रहा है. सीपीईसी परियोजना कराकोरम हाईवे के जरिए कराची के ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनजियांग प्रांत से जोड़ता है. हालांकि इस क्षेत्र पर चीन का अवैध कब्जा है.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में अपनी गतिविधियां बढ़ाने और भारत को घेरने के लिए चीन मित्रराष्ट्र पाकिस्तान की हरसंभव मदद कर रहा है. पाकिस्तान के साथ मिलकर चीन लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर रक्षा बुनियादी ढांचे को तैयार करने में जुटा है. वह न सिर्फ पाकिस्तान को ड्रोन और लड़ाकू विमान मुहैया करा रहा है बल्कि एलओसी पर कम्युनिकेशन टावर लगाने और भूमिगत केबल्स बिछाने में भी मदद कर रहा है.
सैन्य अधिकारियों का कहना है कि पीओके में चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) और हाइड्रल परियोजनाओं के निर्माण के तहत पाकिस्तान की मदद कर रहा है . चीनी सैनिक और इंजीनियर एलओसी पर भूमिगत बंकरों के निर्माण में पाकिस्तानी सेना की मदद कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने आधिकारिक तौर पर इस पर चुप्पी साध रखी है लेकिन खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी प्राप्त हो रही है.
हाल ही में चीन में बनी 155 एमएम की ट्रक से चलने वाली हॉवित्जर तोपों एसएच-15 को एलओसी पर कुछ स्थानों पर देखा गया था. इसे पिछले साल पाकिस्तान दिवस की की परेड में भी शामिल किया गया था. जनवरी 2022 में चीन ने पाकिस्तान के साथ इन 236 तोपों का समझौता किया था.