Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया है और आज गुरुवार (03 अप्रैल) को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सोनिया गांधी ने कहा, ‘वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में जबरन पारित कर दिया गया।’
वक्फ संशोधन विधेयक पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने यह प्रतिक्रिया सीपीपी की बैठक में दी। सोनिया गांधी ने कहा, ‘कल लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पारित हो गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है। इस विधेयक को जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है।’
उन्होंने आगे कहा कि यह विधेयक संविधान पर एक खुला हमला है। यह हमारे समाज को स्थायी रूप से ध्रुवीकृत रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। बता दें कि वक्फ विधेयक, जो सरकार को वक्फ संपत्तियों के विनियमन में अपनी बात कहने का अधिकार देता है, गुरुवार को लोकसभा में 12 घंटे की गरमागरम बहस के बाद आधी रात के बाद पारित हो गया। वक्फ संशोधन विधेयक को संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजजू आज दोपहल एक बजे राज्यसभा में पेश करेंगे। राज्यसभी में इस समय 236 सांसद हैं, जिस वजह से यहां बहुमत के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत पड़ती है। राज्यसभा में बीजेपी के 98 सांसद हैं।