Sanjay Raut News: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के RSS के मुख्यालय दौरे पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा प्रधानमंत्री सितंबर में रिटायर होने की योजना बना रहे हैं और नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में उनका हालिया दौरा इसी से जुड़ा हुआ है।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा “जहां तक मेरी समझ है, पूरा संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी का समय समाप्त हो गया है और वे बदलाव चाहते हैं तथा वे अगला भाजपा प्रमुख भी चुनना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि पिछले 10-11 सालों में वो आरएसएस मुख्यालय क्यों नहीं गए? प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी का फैसला आरएसएस करेगा।
संजय राउत ने पीएम के नागपुर यात्रा को नेतृत्व परिवर्तन से जोड़ा है
संजय राउत ने पीएम मोदी के नागपुर यात्रा को नेतृत्व परिवर्तन से जोड़ा है। गौरतलब है कि बीते रविवार(30 मार्च) को पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय गए थे जहां उन्होंने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और संघ के दूसरे सरसंघचालक गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने संघ की जमकर तारिफ की। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा RSS को भारतीय संस्कृति का ‘अक्षयवट’ (अमर वृक्ष) बताया। उन्होंने कहा कि संघ की वर्षों की तपस्या आज भारत का नया अध्याय लिख रही है। स्वयंसेवक के लिए सेवा ही जीवन है। हम देव से देश, राम से राष्ट्र का मंत्र लेकर चल रहे हैं।
आरएसएस देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है: संजय राउत
यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार नागपुर स्थित RSS मुख्यालय गए थे। बता दे कि यह दूसरी बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने आधिकारिक तौर पर संगठन के केंद्रीय कार्यालय का दौरा किया है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान 2000 में मुख्यालय का दौरा किया था। पीएम मोदी के इस दौरे पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा “सितंबर में रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए शायद वह आरएसएस के मुख्यालय गए हों।” उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि आरएसएस देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है।