Aam Aadmi Party: दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं है और उसे शासन चलाना नहीं आता। उन्होंने कहा “अभी तो गर्मी की शुरुआत है और बिजली की ऐसी हालत है, आगे क्या होगा?” आतिशी ने सवाल उठाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी गई थी, फिर भाजपा सरकार आते ही बिजली क्यों जाने लगी? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर नहीं, बल्कि पैसे कमाने के तरीकों पर चर्चा करते हैं।
दिल्ली में नहीं होता था इन्वर्टर और जेनरेटर का इस्तेमाल
आतिशी ने सोशल मीडिया पर चल रही शिकायतों का भी हवाला दिया। जिसमें बताया गया कि कई इलाकों में रोज़ाना 6-7 घंटे तक बिजली नहीं रहती। आतिशी ने कहा कि 2015 में अरविंद केजरीवाल सरकार बनने के बाद दिल्ली वालों ने इन्वर्टर और जेनरेटर इस्तेमाल करना बंद कर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार आते ही हालात फिर 2014 जैसे हो गए हैं। उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने भी संसद में यह माना था कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। अब भाजपा की सरकार बनते ही बिजली कटौती क्यों हो रही है?
https://twitter.com/i/status/1906592294385656318
आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा “दिल्ली की भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं है। इसके साथ ही रेखा गुप्ता को सरकार चलाना नहीं आता। अभी तो गर्मी शुरू भी नहीं हुई और ये हाल है।” आतिशी ने आगे कहा “आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 24 घंटे बिजली सप्लाई देती थी, क्योंकि हमारी नियत साफ थी। अब BJP की सरकार बनते ही एक महीने में ऐसा क्या हो गया कि दिल्ली में बिजली कटौती शुरू हो गई। यह दर्शाता है कि भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता है।”
भाजपा सरकार के पास योग्यता नहीं
आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “भाजपा के पास सरकार चलाने की नीयत और योग्यता ही नहीं है। रेखा सरकार के मंत्री अधिकारियों के साथ बैठकर काम की नहीं, बल्कि पैसे कमाने के तरीके पर चर्चा करते हैं। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही लंबे-लंबे पॉवर कट लग रहे हैं। दिल्ली का कोई क्षेत्र नहीं है, जहां लंबे-लंबे पॉवर कट ना लग रहे हों। साल 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछली सरकारों के नियम बदले थे। इस बात की चर्चा केंद्र सरकार ने राज्यसभा में की थी। केंद्र सरकार ने बताया था कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है।”
आतिशी ने कहा ”ऐसा कैसे हो गया कि दस साल तक दिल्ली में 24 घंटे बिजली आई। दस साल तक केंद्र सरकार के आंकड़े बताते रहे कि पूरे देश की बेस्ट पावर सप्लाई दिल्ली में मिल रही है। अब भाजपा की सरकार बनते ही मात्र एक महीने में जगह-जगह पावर कट होने लगे। इसका एक ही मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी को सरकार चलानी नहीं आती है। उनके विभागीय मंत्रियों की योग्यता ही नहीं है सरकार चलाने की।”
आतिशी ने भाजपा सरकार पर लगाए संगीन आरोप
आतिशी ने कहा “सरकार चलाने के दो तरीके होते हैं। एक सरकार में रहकर आप काम कर सकते हैं। दूसरा ये है कि आप सरकार में रहकर पैसे बना सकते हैं। जब मंत्री बैठकर दिनभर अफसरों से बिजली कंपनी, ट्रांसफर लगने और विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट्स से पैसे कमाने के तरीके पूछेंगे तो अफसर सिर्फ यही करेंगे। इसके उलट जब मंत्री अफसरों से बिजली व्यवस्था समेत कामकाज को लेकर सवाल पूछेंगे तो अफसर सिर्फ काम करेंगें। आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री दिनभर अफसरों से पूछते थे कि 24 घंटे बिजली कैसे आएगी। क्षेत्रों में बिजली कैसे कट गई। इससे अफसर बिजली की व्यवस्था सुनियोजित करने पर काम करते थे।”
आतिशी ने कहा “जैसी सरकार की नीयत होती है। जैसी सरकारी की योग्यता होती है। वैसी ही गवर्नेंस डिलीवरी लोगों को मिलती है। आम आदमी पार्टी की नीयत 24 घंटे बिजली सप्लाई की थी। इसलिए दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन भाजपा सरकार की न तो नीयत है और न ही योग्यता है। इसीलिए दिल्लीवाले बिजली को लेकर परेशान हैं।”