स्वर्ण मंदिर के पास सोमवार को भी धमाका हुआ, जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
Explosion near Golden Temple: पंजाब के अमृतसर में सोमवार सुबह धमाका हुआ, जिसमें एक शख्स घायल हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ये धमाका स्वर्ण मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थिति हेरिटेज स्ट्रीट पर हुआ है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रहीं। हैरानी की बात ये है कि पिछले दो दिनों में ये स्वर्ण मंदिर के पास दूसरा विस्फोट है।
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है। उस वक्त स्वर्ण मंदिर के रास्ते में सारागढ़ी सराय के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर एक तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इसके बाद आनन-फानन में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी वहां पहुंचे और जांच शुरू की।
SFL की टीम भी मौके पर पहुंच गई और वहां से सैंपल इकट्ठा किए। वहीं चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने इलाके में तेज आवाज सुनी और धुआं निकलता देखा। जिसके बाद वो वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सुबह के वक्त भीड़ कम होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
मामले में अमृतसर एडीसीपी ने कहा कि हम इस घटना की जांच कर रहे हैं, फिलहाल स्थिति सामान्य है। घटना के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ता और FSL की टीमें पहुंच गई हैं। वहीं इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में मामूली चोट लगी है।
पहले विस्फोट में कई घायल
वहीं इससे पहले शनिवार देर रात हेरिटेज स्ट्रीट पार्किंग के पास धमाका हुआ था, जिसमें तीन-चार लोग घायल हुए। चश्मदीदों के मुताबिक एक बिल्डिंग में धमाका हुआ, जिससे इमारतों के शीशे टूट गए। वहीं एक ऑटो में जा रहे कुछ लोगों को कांच के टुकड़े लगे, जिससे वो घायल हो गए।
पहले ब्लास्ट की वजह भी पता नहीं?
अमृतसर पुलिस ने अभी पहले ब्लास्ट की वजह नहीं बताई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वो जांच कर रहे, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अब हालात नियंत्रण में हैं।