Bullet Train Update: भारत को पहली बुलेट ट्रेन का लंबे समय से इंतजार है। आखिर में इस ट्रेन की सौगात लोगों को कब मिलेगी, कब पूरा होगा इसका काम, पढ़िए ताजा अपडेट।
Bullet Train Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ के बीच चलेगी। देश की यह 16वीं हाई स्पीड ट्रेन है। इस ट्रे्न की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि लागातर वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इस बीच बुलेट ट्रेन की खबर कहीं गुम सी हो गई है।
कहां है बुलेट ट्रेन
दरअअसल हर किसी को देश की पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार है, पिछले कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। ऐसे में बुलेट ट्रेन के लिए अभी लोगों को कितना इंतजार करना पड़ेगा, कितना काम पूरा हो गया है, कहां से कहां तक यह ट्रेन चलेगी, इन तमाम सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं।
पांच साल से चल रहा प्रोजेक्ट
मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलेगी। पिछले पांच साल से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, लेकिन यह प्रोजेक्ट लोगों की उम्मीद से कम रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 31 मार्च तक की जो आधिकारिक अपडेट हमारे पास मौजूद है उसके अनुसार तकरीबन 31.15 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है।
महाराष्ट्र में रफ्तार धीमी
चूंकि यह ट्रेन दो राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र को जोड़ रही है, लिहाजा दोनों ही राज्यों में इस प्रोजेक्ट की रफ्तार की बात करें तो गुजरात में 35.23 फीसदी काम पूरा हो चुका है, वहीं महाराष्ट्र की हालत काफी निराशाजनक है, यहां पर सिर्फ 19.65 फीसदी ही काम हो सका है। इस प्रोजेक्ट का 56.34 फीसदी सिविल कार्य पूरा हो चुका है।
कितना काम हुआ पूरा
कुल 272.89 किलोमीटर ढेर का काम पूरा हो चुका है, जबिक 170.56 किलोमीटर घाट का काम पूरा हो चुका है। वहीं 45.40 किलोमीटर गार्डर पुल तैयार हो चुके हैं। ऐसे में अच्छा खासा काम अभी भी इस प्रोजेक्ट का पूरा होना बाकी है।
1 लाख 8000 करोड़ का प्रोजेक्ट
बुलेट प्रोजेक्ट को कुल 1 लाख 8000 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। इसे अगस्त 2026 तक लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि इसे पहले चरण में सूरत और बिलिमोरा के बीच 63 किलोमीटर का ट्रायल किया जाएगा।
2027 में होगी लॉन्च
जबकि पूरे रूट की बात करें तो यह मुंबई से अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर का है, जिसमे से 156 किलोमीटर महाराष्ट्र और 352 किलोमीटर गुजरात में शामिल है। इसे पूरी तरह से 2027 में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है।
320 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 320 किलोमीटर होगी, जिसकी वजह से 502 किलोमीटर का सफर 127 मिनट में पूरा होगा। हालांकि अभी इसके लिए लोगों को तकरीबन तीन साल का इंतजार करना होगा।
तीन राज्यों से होकर गुजरेगी
बुलेट ट्रेन के रूट की बात करें तो यह बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स से होकर अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन तक जाएगी। यह गुजरात के आठ जिलों और महाराष्ट्र के 3 जिलों से होकर गुजरेगी। साथ ही दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव से होकर गुजरेगी।
इन स्टेशन से होकर गुजरेगी
यह ट्रेन मुंबई-बीकेसी, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, साबरमती स्टेशन को जोड़ेगी। लेकिन फिलहाल आपको इसके लिए अभी कुछ साल का इंतजार करना होगा।