नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को 1 जनवरी 2022 के दिन नए साल का तोहफा देंगे। दरअसल, पीएम मोदी इस दिन किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में जारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस किश्त को ट्रांसफर करेंगे। इस दिन 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
सरकार की तरफ से लाभार्थियों को मैसेज भी भेजा गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को उनके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे में लाभार्थियों को एक सलाह दी जाती है कि वो अपने बैंक खाते की E-KYC जरूर करवा लें, क्योंकि अगर ई-केवाईसी नहीं होती तो बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं होगा।
साल में 2-2 हजार रुपए की तीन किश्त जाती हैं खाते में
किसान सम्मान निधि योजना की अभी तक 9 किस्त लाभार्थियों के खातों में जा चुकी है। इस योजना की इस किस्त में सरकार 2000 रुपए की राशि किसानों के खातों में भेजती है। साल में तीन किश्त सरकार की तरफ से भेजी जाती हैं। यानि कि साल में 6 हजार रुपए इस योजना के अंतर्गत किसानों को मिलते हैं।
लाभार्थी ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
सरकार ने 10वीं किश्त जारी करने से पहले लाभार्थियों की लिस्ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपलोड की है। लाभार्थी अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसमें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल करता है। नाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप –
-सबसे पहले pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाएं।
– वेबसाइट के होम पेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं।
– लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें।
– इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी। जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं।