अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौटाला साहब के जाने से सबसे बड़ा नुकसान किसान, मजदूर और कमेरे का हुआ है। काम के बदले अनाज, गरीब कन्या के विवाह में 5100 रूपए कन्यादान और बुजुर्गों को पेंशन चौ देवीलाल ने शुरू की थी उन्हीं योजनाओं को आज की सरकार नए नाम देकर लोगों में झूठी वाहवाही लूट रही है। सरकार आपके द्वार चौटाला साहब ने शुरू किया था जिसके द्वारा अधिकारियों को आम लोगों के बीच में जाकर काम करने की आदत डलवाई। आज बीजेपी सरकार की हालत यह है कि अधिकारी एमएलए और एमपी के फोन तक नहीं उठाते। सरकार के कहने से चपरासी तक नहीं बदला जाता तो आम आदमी इनसे क्या उम्मीद करेगा।