दिल्ली ब्रेकिंग
बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा
जिस तरह हरियाणा में सभी दिखा रहे थे बीजेपी साफ़ है लेकिन नतीजे उलट आए । लोगों ने दिखा दिया लोगों का विश्वास बीजेपी पर है
लोगों का विश्वास डबल इंजन की सरकार पर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हैं ।
लोग जानते हैं कि डबल इंजन की सरकार ही विकास करवा सकती है
हरियाणा और दिल्ली की जनता एक समान ही है । हरियाणा की काफ़ी रिश्तेदारी है दिल्ली में
मुझे पूरा विश्वास है इस बार दिल्ली की जनता दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी
फ्लैग फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिंदल तिरंगे झंडे को लेकर चला रहे हैं मुहिम
देश भर में साढ़े सात सौ झण्डे सौ फ़ुट से ऊँचे फहरा रहे हैं ।
इन झंडों को साँस लेने में तक़लीफ़ हो रही है हवा प्रदूषित है
एयर पॉल्यूशन को कम करना हम सभी लोगों की ज़िम्मेदारी है ।