मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना -2 की होगी शुरुआत
बीपीएल परिवारों को सरकार देगी निशुल्क प्लॉट
शुक्रवार को हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निकालें जाएंगे प्लॉटस के ड्रॉ
20 जिलों में 4533 प्लॉट्स के लिए निकाला जाएगा ड्रॉ
हरियाणा सरकार ने जिला उपायुक्तों की लगाई ड्यूटी
सालाना 1,80,000 आय वाले बीपीएल परिवार होंगे निशुल्क प्लॉट के हकदार
घुमंतू जाति के लिए 529, शेड्यूल कास्ट वर्ग के लिए 2274 और अन्य वर्ग के लिए 1458 प्लॉट्स का निकल जाएगा ड्रॉ
ड्रॉ से ग्राम पंचायत को होने वाले नुकसान का कलेक्ट्रेट रेट पर सरकार करेगी भरपाई
ग्राम पंचायत में 100 गज और महा ग्राम पंचायत में 50 गज का दिया जाएगा प्लॉट
इस प्रकार निकाला जाएगा ड्रॉ
सोनीपत में 678, जींद में 545, हिसार में 480, सिरसा में 370, कैथल में 316, पानीपत में 314, अंबाला में 313, भिवानी में 268 प्लॉट्स के निकल जाएंगे ड्रॉ
कुरुक्षेत्र में 186, रोहतक में 176, अंबाला में 166, चरखी दादरी में 143, महेंद्रगढ़ में 85, नूंह में 65, यमुनानगर में 31, झज्जर में 26, पलवल में 17, गुरुग्राम में 16 प्लॉट्स का होगा ड्रॉ