Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एटर सैफ अली खान पर बीते सप्ताह उनके घर में हुए जानलेवा हमले के बाद लीलावती अस्तपाल में भर्ती करवाया गया था। सैफ अली मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। सैफ अली खान पर चाकू से जानलेवा हमला घर में घुसे चोर ने किया था। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को अरेस्ट किया है।
वहीं सैफ अली खान के अस्पताल से डिसजार्ज होने के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शिंदे ने कहा आरोपी कोई भी हो, हम उसे नहीं छोड़ेगे।
एनएनआई से बात करते हुए शिवसेना प्रमुख और राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा मैं उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देता हूं, जल्द वो ठीक होकर अपने काम पर लौटे। इसके साथ ही उन्होंने कहा आरोपी कोई भी हो हम नहीं छोड़ेगे। मुंबई को सुरक्षित रखना, महाराष्ट्र को सुरक्षित रखना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। एकनाथ शिंदे ने कहा मुख्यमंत्री ने शुरूआत में जो निर्णय लिए उसके हिसाब काम चल रहा है, उन्होंने दोहराया उसको छोडेंगे नहीं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://twitter.com/i/status/1881964051829555551
सैफ अली खान पर कब हुआ था जानलेवा हमला?
बता दें बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर ये हमला 15 जनवरी की रात ढ़ाई बजे हुआ था। लूटपाट करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसे चोर ने हाथापाई के दौरान सैफ अली पर चाकू से 6 बार वार किया था। जिसके कारण उनकी गरदन और रीढ़ की हड्डी पर गहरी चोटें आई थीं। रीढ़ की हड्डी में ढ़ाई इंच का चाकू टुकड़ा फंसा हुआ था जिसके कारण सैफ की न्यूरोसर्जरी और गर्दन और हाथ में हुए जख्मों के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई।
कौन हैं सैफ पर हमला करने वाला शख्स ? कैसे घर में घुसा
बता दें इस घटना में पुलिस ने 19 जनवरी को ठाणे से बांग्लादेशी नामरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को अरेस्ट किया है। 30 वर्षीय इस फकीर ने पुलिस को बताया कि वो बाथरूम की खिड़की के जरिए सैफ के घर में घुसा था। घर में घुसते ही एक्टर के स्टॉफ ने उसे देख लिया और उससे उसका झगड़ा होने लगा। इतनी देर में आवाज सुनकर वहां सैफ अली खान आए गए और उसे सामने से जकड़कर पकड़ लिया। अपने को सैफ से छुड़ाने के लिए चोर ने सैफ अली खान पर चाकुओं से वार किया और भग निकला। उसने ये भी कबूला कि वो वहां से भागने के बाद दो घंटे तक बिल्डिंग के बगीचे में ही छिपा रहा।