भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन 28 जनवरी से 3 फरवरी, 2025 तक तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स और गाइड्स के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने वाले वर्षभर के आयोजनों का प्रमुख हिस्सा है। इसमें देशभर के लगभग 20,000 स्काउट्स और गाइड्स के साथ-साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अन्य देशों के 1,000 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के “भारत स्काउट्स और गाइड्स एवं स्टेट चीफ कमिश्नर ” डॉ. के.के. खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने बताया कि यह संगठन युवा सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पित एक प्रमुख राष्ट्रीय आंदोलन है। इसका डायमंड जुबली जंबूरी, जो “सशक्त युवा, विकसित भारत” थीम पर आधारित है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से 875 स्काउट्स और गाइड्स इस जंबूरी में भाग लेंगे।
डॉ. के.के. खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को अपनी नवीनतम पुस्तक “ऑर्गेनाइजिंग स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी” भेंट की है। यह पुस्तक बड़े आयोजनों के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और संगठनात्मक रणनीतियों को समेटे हुए है, जो भारत स्काउट्स और गाइड्स के ज्ञान साझा करने की परंपरा को और समृद्ध करती है। उन्होंने राष्ट्रपति से कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता भी दिया।