Train Accident in Jalgaon, Maharashtra: ‘हम लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (12533) में सवार थे। शाम करीब चार बजे के आस-पास लोगों ने एक कोच में चिंगारी निकलती देखी और ट्रेन में अफवाह फैल गई कि डिब्बे में आग लग गई। घबराए यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन की गति धीमी होने पर चलती ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसी दौरान दूसरे ट्रैक से कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) गुजरी और यात्री उसकी चपेट आ गए।’ मीडिया की खबरों की यह कहना है कि उसी यात्री का जो पुष्पक ट्रेन हादसे का साक्षी है।
Pushpak Express: भसावल जंक्शन से मेडिकल रिलीफ ट्रेन रवाना
22 जनवरी 2025 को बुधवार शाम करीब चार बजे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में परधाड़े रेलवे स्टेशन के पास हुए पुष्पक ट्रेन में हादसे में 11 यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। 40 यात्री घायल हुए है। ट्रेन हादसे के नजदीक के रेलवे स्टेशन BHUSAVAL JN से मेडिकल रिलीफ ट्रेन रवाना की गई है। जलगांव प्रशासन व रेलवे स्टाफ भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है।
Maharashtra Train Accident: कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बिना हॉर्न बजाए ही गुजरी
पुष्पक ट्रेन हादसे के प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से मीडिया की खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बिना हॉर्न बजाए ही गुजर रही थी। अगर हॉर्न बजता तो यात्री बच सकते थे। वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना कि जहां यह रेल दुर्घटना हुई, वहां रेलवे ट्रैक पर तीखा मोड़ है। यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस की आवाज़ सुनाई नहीं दी, जिससे वे ट्रैक से हट नहीं सके।