गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू के हैदराबाद स्थित घर में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। टीम ने प्रोड्यूसर के अलावा उनकी बेटी और रिश्तेदारों के घर पर भी रेड मारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स की चोरी के आरोपों के चलते इस रेड को अंजाम दिया है। इस जांच के दायरे में दिल राजू की बेटी हंसिता रेड्डी और बिजनेस पार्टनर सिरीश भी हैं।
इसके साथ ही इनकम टैक्स टीम ने पुष्पा 2 की प्रोड्यूसर मैत्री मूवी मेकर्स के यहां भी रेड मारी है। प्रोडक्शन हाउस के निर्माता नवीन यरनेनी, यालामनचिली रविशंकर और सीईओ चेरी भी टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के घेरे में हैं। लेकिन रेड क्यों मारी गई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है।
बता दें, दिल राजू की हाल ही में प्रोड्यूस की गई फिल्म गेम चेंजर थी। इसे राम चरण और कियारा आडवाणी अहम रोल में थे। इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपए है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं सकी। इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस फिल्म के लगभग 3000 हजार शोज भारत में कैंसिल किए जा गए हैं। इसकी वजह थिएटर में दर्शकों का ना पहुंचना है। वहीं, 14 जनवरी को उनकी संक्रितिकी वास्तुन्नम नाम की फिल्म भी रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमई की है। दिल राजू साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। इसमें शाहिद कपूर की जर्सी और राजकुमार राव की ‘हिट’ शामिल है।
वहीं, मैत्री मूवी मेकर्स की पिछली फिल्म पुष्पा 2 थी। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई है। इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदाना अहम रोल में थे। इस फिल्म के अब तीसरे पार्ट की भी तैयारी की जा रही है।