केंद्रीय मंत्री मनोहलाल खट्टर ने प्रयागराज नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) सेंटर का दौरा कर कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। आधुनिक तकनीक से लैस यह कमांड सेंटर प्रयागराज में चल रहे कचरा निस्तारण एवं सड़क सफाई जैसी विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों की निगरानी कर शहर में सफाई उपायों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
तत्पश्चात महाकुंभ में स्वच्छता के नायकों का उत्साहवर्धन करते हुए दिन-रात मेहनत करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि आज हमें एक सफल और सुव्यवस्थित महाकुंभ के दर्शन प्राप्त हो रहे हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री ए.के शर्मा एवं प्रयागराज नगर निगम के महापौर, पार्षदगण एवं नगर आयुक्त उपस्थित रहे।