करनााल। इंद्री बस स्टैंड पर दो पक्षों में पथराव का वीडियो सामने आया है। इस आधार पर इंद्री थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि फेसबुक पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। इस कारण दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी और उन्होंने रोकने का प्रयास भी किया लेकिन युवक नहीं माने। जब पुलिसकर्मियों से स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो तुरंत इंद्री थाने में सूचना दी। जिसके बाद इंद्री पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से भाग गए।