कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर एमएसपी के मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा
भाजपा ने डबल ईंजन ने हरियाणा के किसानों को #MSP की जगह झूठ और धोखे की गारंटी ही दी है !
हरियाणा के मुख्यमंत्री पंजाब के किसानों को धड़ल्ले से MSP ख़रीद का झूठ परोस रहे हैं…
और हरियाणा के किसान MSP पर सरकारी खरीद ना होने के कारण, अपनी फसल औने पौने दाम में देने को मजबूर हैं !
सरकार ने मूंगफली के लिए ₹6783 प्रति क्विंटल रेट तय किया था, मगर सरकारी खरीद का खाता भी नहीं खुलने के कारण किसानों को प्राइवेट में जैसे तैसे ₹3500 के रेट में ही बेचकर जाना पड़ा !
MSP के नाम पर भाजपा के फर्जीवाड़े के कारण ही किसानों को फसलों की सही कीमत मिलना तो दूर, मेहनत और लागत निकालना भी मुश्किल है !