न्यायिक आयोग की रिर्पोट आने से पहले ही पिक एंड चूज की नीति अपनाते हुए की जा रही है धरपकड़-अभय चौटाला
चंड़ीगढ़ : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक तरफ तो आरक्षण आंदोलन के दौरान घटी घटनाओं की जांच के लिए जस्टिस झा की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है और दूसरी तरफ आयोग की रिर्पोट आने से पहले ही राजनैतिक रंजिश निकालने के लिए पिक एंड चूज की पक्षपातपूर्ण नीति अपनाते हुए न सिर्फ धरपकड़ की जा रही है, बल्कि लोगों के खिलाफ नजायज मुकदमें भी दर्ज किए जा रहे हैं। सरकार को न्यायिक आयोग की रिर्पोट का इंतजार करना चाहिए और जिसको आयोग दोषी ठहराए उनके खिलाफ ही कार्यवाही करनी चाहिए, अन्यथा न्यायिक आयोग का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।
इनेलो नेता ने कहा कि सरकार ने पहले प्रकाश सिंह आयोग का गठन किया और उसकी रिर्पोट अभी तक नहीं आई। अब जस्टिस झा की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग ने अभी काम भी शुरू नहीं किया और उससे पहले ही लोगों की धरपकड़ की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन गिरफतारियों का कोई औजित्य नही है, इसलिए न्यायिक आयोग की रिर्पोट आने के बाद ही कार्यवाही होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन की आड़ में प्रदेश में जो बर्बादी हुई उसके लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों बराबर की जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जहां जहां बर्बादी हुई, वहां वहां कांग्रेस व भाजपा के विधायक हैंं। दोनों राजनीतिक दलों ने अपना वेाट बैंक बढ़ाने के लिए प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया। अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में 6843 गांव हैं, किसी एक भी गांव में आपसी भाईचारा खराब नहीं हुआ। केवल उन इलाकों में ही भाईचारा खराब हुआ, जहां भाजपा व कांग्रेस के विधायक हैं। भाजपा व कांग्रेस ने एक जाति विशेष को बदनाम किया और प्रदेश को आग के हवाले कर दिया। अभय चौटाला ने देश व प्रदेश की भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि चुनावी वायदे पूरे करने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। जनता को बहका कर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार की पोल खुल चुकी है।
अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार आए दिन नए-नए स्वांग रच रहे हैं। भाजपा सरकार के मंत्री प्रतिदिन नई नई घोषणाएं करते हैं, लेकिन इन घोषणाओं के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा जाता।