चण्डीगढ़ : हरियाणा में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) के हित में प्रमुख निर्णय लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज उनके निर्धारित मासिक मानदेय को दोगुना करने की घोषणा की है, जिसके परिणामस्वरूप मानदेय बढक़र 1000 रुपये हो जाएगा।
श्री मनोहर लाल आज यहां स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस निर्णय से लगभग 19,000 आशा कार्यकर्ताओं को 12 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा।
आशा कार्यकर्ता प्रतिमास बढ़े हुए मानदेय की पात्र होंगी, जिसमें उन्हें 1000 रुपये या इससे अधिक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यदि महीने के दौरान उनकी अर्जित प्रोत्साहन राशि 1000 रुपये से कम है तो उन्हें मासिक प्रोत्साहन राशि के रूप में उनकी अर्जित प्रोत्साहन राशि के बराबर राशि मिलेगी।
प्रत्येक आशा कार्यकर्ता भारत सरकार के मानदंडों के अलावा राज्य सरकार की 50 प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की भी पात्र होंगी, जिसकी अधिकतम सीमा 1500 रुपये प्रतिमास होगी।
इसके अलावा, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उन्हें सरकारी अस्पतालों में सामान्य श्रेणी की महिलाओं की संस्थागत प्रसूति सुविधा हेतु 200 रुपये प्रति प्रसूति का प्रोत्साहन लगातार मिलता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि एएनएम कोर्सों के दाखिले में पात्र आशा कार्यकर्ताओं को अधिमान देने की संभावनाओं की तलाश करें।
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि इन निर्णयों से राज्य योजना बजट के तहत आशा कार्यकर्ताओं को अधिकतम प्रोत्साहन राशि देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।
बैठक में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री पी.के. महापात्रा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री संजीव कौशल, एनएचएम के मिशन निदेशक श्री राजीव रतन, स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डॉ. कमला सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।