*दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का दावा*
हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी बीजेपी की जीत होगी
अनिल विज का कहना है क बीजेपी ने अ़श्वमेध यज्ञ का घोड़ा छोड़ दिया गया है
अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा देश में जहां भी जायेगा वहाँ-वहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से जनता खुश है– अनिल विज
विज ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
अनिल विज ने कहा ये पार्टी धोखे से बनी पार्टी है जो झूठ पर चल रही है
अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था तब उन्होंने किसी तरह की पार्टी बनाने से इंकार कर दिया था
अन्ना के आसपास के कुछ धोखेबाजों ने पार्टी बना ली यह लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करते थे लेकिन आज इन्हीं के नेता भ्रष्टाचार के मामले में जेल की हवा खा रहे हैं– अनिल विज
जनता इनकी सारी कलाकारी जानती है
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी है
पहले जहां झूठे वादों और नारों के दम पर सरकार बन जाती थी
आज विकास के नाम पर सरकार बनती है
कांग्रेस ने तीन लोकसभा चुनाव गरीबी हटाने के नाम पर जीत लिए थे लेकिन अब मोदी सरकार में हो रहे विकास के कामों को जनता देख रही है
डंके की चोट पर बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी– अनिल विज