*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
विधानसभा सभी अधिकारियों कर्मचारियों का यह दो दिन का प्रशिक्षण शिविर था
लोकसभा की संस्था प्राइड ने ये प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है
प्राइड की पूरी टीम और अधिकारियों ने अपने-अपने संबोधन रखें हैं
इस प्रशिक्षण शिविर के लिए मैं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और पूरी प्राइड की टीम का आभार व्यक्त करता हूं
विधायी कार्य विधानसभा के सदन में चर्चा के बाद तय किए जाते है इसमें अधिकारियों – कर्मचारियों का अहम रोल है
8 सत्र का आयोजन दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हुआ है– हरविंद्र कल्याण
विधानसभा के हर स्तर के अधिकारी औऱ कर्मचारी इस प्रशिक्षण शिविर में रहा है
कार्य की दक्षता इस तरह के प्रशिक्षण से अधिकारियों और कर्मचारियों की बढ़ती हैं– हरविंद्र कल्याण
फरवरी में होने वाले विधानसभा सत्र के लिए पूरी तरह विधानसभा सचिवालय तैयार है
*इससे पहले दो दिवसीय शिविर विधायकों के लिए रखा जाएगा– हरविंद्र कल्याण*
हरविंद्र कल्याण ने कहा 40 के करीब विधायक पहली बार चुनकर आएं है
सभी विधायकों को विधानसभा के विधायी कामकाज को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा
डिजिटलाइजेशन की तरफ़ आगे हम बढ़ रहे हैं– हरविंद्र कल्याण
विधानसभा में नेवा पोर्टल के जरिए ई-विधानसभा बनी हैं
हरियाणा विधानसभा के स्तर को डिजिटलाइजेशन के मामले में ओर ऊपर तक लेकर जाएंगे
विधायकों के प्रशिक्षण में लोकसभा के अध्यक्ष को निमंत्रण दिया है उम्मीद है वें आएंगे– हरविंद्र कल्याण
नई विधानसभा भवन के लिए लगातार हम प्रयास कर रहे है और प्रक्रिया चल रही है
हमारी कोशिश है इसको लेकर हम जल्द आगे बढ़े — हरविंद्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा में जगह की कमी है और पंजाब से जो 40 प्रतिशत हिस्सा है वह भी काम मिला हुआ है– हरविंद्र कल्याण