आज संत श्री गुरविंदर सिंह जी तेजाखेड़ा निवास पर पहुँचे एवं लोहपुरुष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित की…
इसी कड़ी में हमें उनका पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ एवं उनके आशीर्वचन और प्रेरणादायक उपदेशों से आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति हुई एवं उनके मार्गदर्शन में सच्चे सेवाभाव और परोपकार के संकल्प को मजबूती मिली है।