सरबंसदानी दशम गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर कुरुक्षेत्र में सिख म्यूजियम की स्थापना को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
लोहगढ़ परियोजना विकास समिति की इस बैठक में कमेटी के मुख्य संरक्षक केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता आदरणीय मनोहरलाल खट्टर,टीम हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा,पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर सहित कमेटी के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
बाबा बंदा सिंह बहादुर जी जिन्होंने लौहगढ़ साहिब में पवित्र राजधानी बनाई थी,उस पवित्र स्थल को प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार द्वारा पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए लौहगढ़ में बंदा सिंह बहादुर ट्रस्ट बनाया गया है।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के ‘विकास भी-विरासत भी’ के मंत्र और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव के साथ सिख गुरुओं की शहादत को सम्मान देकर, उनकी शिक्षाओं को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध है।