नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ। सीट शेयरिंग में जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं। इन 122 सीटों में बीजेपी को सात सीटें जीतनराम मांझी को देने होंगी। वहीं बीजेपी के खाते में 121 सीटें आई है। एनडीए की बैठक खत्म होने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव के आंकड़े चाहे जो भी हों, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है। बता दें कि कोरोना काल में चुनाव आयोजित करने वाला बिहार पहला राज्य है। चुनाव के मद्देनजर पिछले सप्ताह महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ और अब आज एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने कहा, चुनाव के नतीजे और जितनी भी सीटें आएं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।
पीएम मोदी की तस्वीर इस्तेमाल नहीं कर सकते निर्दलीय
सुशील मोदी का कहना था कि अगर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ज्यादा सीटें भी मिलती हैं तो भी मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार ही रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, हमें पता चला है कि बिहार में कुछ निर्दलीय उम्मीदवार और दर्जनों पार्टियां सीएम या पीएम की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकती हैं। जरूरत पड़ने पर, हम EC को लिखेंगे कि BJP, JD (U), VIP, HAM एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं और केवल वे ही PM की तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। अगर कोई और इसका इस्तेमाल करता है तो चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकता है।
बता दें कि दोनों पार्टियों के नेता मंगलवार शाम गठबंधन व सीटों का औपचारिक ऐलान कर दिया है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 115 सीटों पर नीतीश कुमार की जेडीयू लड़ेगी जबकि बीजेपी 112 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। महागठबंधन छोड़ एनडीए में आने वाले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी 9 सीटें मिली हैं। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 7 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।