नई दिल्ली : देशभर में कृषि कानून के विरोध में जारी प्रदर्शन के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी इन दिनों किसानों के साथ मिलकर उनके हक की आवाज उठा रहे हैं। जिसके लिए वे ‘खेती बचाओ’ आंदोलन के तहत 3 दिन के पंजाब (Punjab) दौरे पर हैं। इस दौरे के तहत कांग्रेस की ओर से ट्रैक्टर बेशुमार सड़कों पर दौड़ रहे हैं। लेकिन उनके द्वारा निकाली गई इस रैली में बहुत ही कम लोग राहुल गांधी या अन्य कांग्रेस नेताओं को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।
राहुल गांधी के भाषण के दौरान दर्जनों कुर्सियां रहीं खाली
दरअसल सोमवार को संगरूर के समाना में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली में दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर देखने गए हैं, लेकिन इस दौरान लोगों के नाम पर बहुत ही कम भाषण सुनने वाले लोग मौजूद थे। पंडाल में राहुल गांधी के भाषण के दौरान दर्जनों कुर्सियां खाली रहीं।
वहीं राहुल गांधी के भाषण के दौरान पंडाल के बाहर कई लोग ट्रैक्टर चलाते दिखे, बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से हर ट्रैक्टर चालक को कम से कम 500 रुपये का डीजल मुहैया कराया जा रहा है।
पंजाबी में भाषण न देना हो सकता है वजह
बता दें की कांग्रेस की खेती बचाओ आंदोलन के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा, जिसमें राहुल गांधी ने जैसे भाषण देना शुरू किया, दर्जनों की संख्या में लोग पंडाल छोड़कर जाते दिखे। जब तक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण हुए लोग बैठकर सुनते रहे।
माना जा रहा है कि ऐसा उनके पंजाबी में भाषण देने की वजह से हुआ, लेकिन राहुल गांधी के बोलना शुरू होते ही कई लोग पंडाल से निकलने लगे।