नई दिल्ली : नए किसान कानूनों के विरोध में राहुल गांधी की रविवार से शुरू हो रही ट्रैक्टर रैली को सुखबीर सिंह बादल ने ड्रामा बताया है। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने शनिवार को कहा, राहुल गांधी कल ड्रामा करने पंजाब आ रहे हैं। कांग्रेस विरोध का दिखावा कर रही है जबकि सच ये है कि कांग्रेस ने ही इन कानूनों की बात की थी जो मौजूदा केंद्र की सरकार लेकर आई है।
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि वो सत्ता में आने पर मंडियों को निजी हाथों में सौंपेंगे और अब राहुल गांधी विरोध जता रहे हैं। ये ड्रामा करने से ज्यादा कुछ नहीं है। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार से अगले तीन दिन तक केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर रैलियां करेंगे। ये रैली 4 अक्टूबर को पंजाब से शुरू होगी और छह अक्टूबर को हरियाणा में खत्म होगी।
केंद्र सरकार हाल ही में खत्म हुए मानसून सत्र में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 लेकर आई थी। इनके संसद से पास होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इनको मंजूरी दे दी है और ये कानून बन गए हैं। अकाली दल और कांग्रेस दोनों ही इन इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं और इनको वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि दोनों दल एक-दूसरे पर भी कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर ने बिलों के विरोध में 17 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से भी अलग हो गया था।
2अक्टूबर को गांधी जयंती पर कांग्रेस ने देश के कई हिस्सों में कृषि कानूनों को लेकर विरोध किया था तो अकाली दल ने इस दिन पंजाब से तीन धार्मिक तख्तों से किसान मार्च निकाले। तीनों मार्च चंडीगढ़ पहुंचकर राज्यपाल भवन तक जाकर, राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को कृषि कानून के खिलाफ ज्ञापन सौंपने के साथ खत्म होते। हालांकि सभी जुलूस चंडीगढ़ बॉर्डर पर ही रोक दिए गए।