*इनेलो ने किसानों के मुद्दे पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा*
इंडियन नेशनल लोकदल ने अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
*ज्ञापन देने के बाद अभय चौटाला का बयान*
आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर शंभू और खनोरी बॉर्डर पर जारी किसानों के आंदोलन को लेकर ज्ञापन दिया है
सरकार किसान आंदोलन की आड़ में लोगों को परेशान कर रही है
किसान आंदोलन के चलते 2 मुख्य सड़क मार्ग बंद है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
ज्ञापन में राज्यपाल से अनुरोध किया गया है वह इस मामले में दखल देकर राज्य सरकार को रास्ते खुलवाने के निर्देश जारी करें
अभय सिंह चौटाला ने कहा किया कि राज्यपाल ने रास्ते बंद के मामले पर चिंता जाहिर की
तीन कृषि कानून को वापस लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाने के लिए कमेटी बनाने की बात की थी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ
अगर सरकार अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार करेगी तो देश विकसित कैसे होगा– अभय चौटाला
हमने राज्यपाल से सड़क बंद करने के मसले को प्रधानमंत्री से उठाने का भी अनुरोध किया है– अभय चौटाला
—
खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डेल्लेवाल की हालत काफी खराब है– अभय चौटाला
हरियाणा के विपक्ष और सरकार को मिलकर उनसे आग्रह करना चाहिए वह अपना अनशन छोड़ दें
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बहुत कीमती है लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है– अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कांग्रेस को भी किसानों की कोई चिंता नहीं है
कांग्रेस किसान हित के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है
आज देश के किसानों खाद, बीज और पानी का एक बड़ा मसला है लेकिन कांग्रेस इस पर बात करने की बजाय अडानी अंबानी जैसे मसलों पर प्रदर्शन कर रही है
कांग्रेस ने किसानों के मसले को कभी भी संसद में नहीं उठाया– अभय चौटाला
अडानी अंबानी के मसले पर कांग्रेस ने संसद को कई बार संसद को ठप्प किया लेकिन किसानों के मसले पर कोई आवाज नहीं उठाई– अभय चौटाला
हरियाणा में सभी फैसले न्यूनतम समर्थन मिलने पर खरीदने के भी अभय सिंह चौटाला सरकार का एक झूठ बताया
हाल ही धान की सरकारी खरीद में किसानों को नमी के नाम पर परेशान किया गया
नमी के नाम पर किसानों का 8 से 10 किलो धान की कटौती की गई जो पहले दो से तीन किलो ही होती थी
अगर मुख्यमंत्री बार-बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का बयान देते हैं तो उनको फसल खरीद के मामले पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए बयान देने से कुछ नहीं होता
*अभय चौटाला ने का बड़ा बयान*
जरूरत पड़ने पर इनेलो पीछे नहीं हटेगी और किसानों के साथ खड़ी रही है
—
एक देश एक चुनाव का अभय सिंह चौटाला ने किया समर्थन
एक साथ चुनाव में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन चुनाव वोटिंग मशीन की बजाय बेल्ट पेपर से होने चाहिए
नगर निगम के होने वाले चुनाव पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी पूरी तरीके से तैयार है
इनेलो उम्मीदवार उतारेगी और कही समर्थन किसी उम्मीदवार का करना होगा तो वो करेगी