हरियाणा कांग्रेस ने आज किया पैदल मार्च
कांग्रेस के नेता पार्टी कार्यालय से लेकर राजभवन के लिए पैदल मार्च लेकर निकले थे
चण्डीगढ़ पुलिस ने बेरीकेट लगाकर रोका औऱ आगे पैदल नही जाने दिया
कांग्रेस के पैदल मार्च में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे
*ज्ञापन देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान*
आज कांग्रेस में विभिन्न मुद्दों पर पूरे देश में प्रदर्शन कर राज्यपालों को ज्ञापन भेजे हैं
ज्ञापन में किसानों की समस्याएं, पूंजी पत्तियों को संरक्षण के खिलाफ, भ्रष्टाचार और मणिपुर जैसे मुद्दों को उठाया गया है
आज देश का किसान सरकार की गलत नीतियों से परेशान है किसान आंदोलन करने को मजबूर है किस देश की सरकार के सामने अपनी मांग पहुंचने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें पैदल भी नहीं जाने दे रही
तीन कृषि कानून को वापस लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा भी किया था लेकिन अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए कमेटी का भी गठन नहीं किया
किसानों का मसला एक गंभीर मसला है– हुड्डा
लेकिन देश की सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है
हरियाणा में किसानों की सभी फैसले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया
हरियाणा में किस 24 फसलें उगाते ही नहीं है
हाल ही में धान की खरीद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं हुई
किसानों को नमी के नाम पर परेशान किया गया
बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम मिला
एसपी किसने की जायज मांग है सरकार को तुरंत इसे मानना चाहिए– हुड्डा
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का मोदी सरकार ने वादा किया था
आय दोगुनी नहीं हुई लेकिन लागत बढ़ गई है
भूपेंद्र सिंह हुडा इनेलो के सवालों पर भी किया पलटवार
जो लोग यह कहते हैं संसद में कांग्रेस किसानों का मुद्दा नहीं उठाती, उनको संसद की प्रोसिडिंग भेजनी पड़ेगी
संसद में कांग्रेस के सांसद किसानों से जुड़े मुद्दे भी उठाते हैं
निकायों के चुनाव पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी पूरे तरीके से तैयार है
नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर ही लड़ती है बाकी के लिए विचार किया जाएगा
चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का इस्तीफा मांगने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया
बीरेंद्र सिंह कुछ दिन पहले ही पार्टी में आए हैं