*चंडीगढ हरियाणा ब्रेकिंग*
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक
बैठक के बाद बिजली मंत्री अनिल विज का बयान
*एनर्जी कंजर्वेशन के लिए एनर्जी कंजर्वेशन एक्ट 2001 को सख्ती से लागू करने का फ़ैसला लिया गया है*
*कंजर्वेशन एक्ट इम्प्लीमेंट ना करने वालों पर 10 लाख का जुर्माना लगाया जा सकता है*
अनिल विज ने कहा कि सभी ज़िलों में कूड़ा ख़त्म करने के लिए कूड़े से बिजली पैदा करने के लिए प्लांट लगाने की पॉसिबिलिटी पर विचार किया जा रहा है
विज ने कहा कि कूड़ा उठ रहा है लेकिन उसको किस प्रकार ख़त्म किया जाए वो नहीं हो पा रहा अगर ऐसा करे तो इससे बिजली बन सकती और कूड़ा भी ख़त्म होगा
इससे पहले एक प्लांट लगा हुआ है जिससे 8 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही है
*अधिकारियों को कहा है कि हर ज़िले में कम से कम एक प्लांट लगाया जाए ताकि आस पास के इलाकों का कूड़ा वहाँ आए और उसे बिजली पैदा हो*
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना उसको अधिक से अधिक प्रचारित करने का फ़ैसला किया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग सोलर एनर्जी लगाए, इसमें सरकार 3 मेगावाट तक 78 हजार की सब्सिडी सरकार देती है
अनिल विज ने कहा कि हमने सभी डिपार्टमेंट इंडस्ट्री को और लोगों को प्रार्थना की गई है आम बल्ब की जगह LED बल्ब लगाए जाएं
हम कमेटियों को लिखकर भेज रहे हैं वो LED बल्ब ही लगाए जाएं
अनिल विज ने कहा कि हम विचार कर रहे हैं कि एक पायलट प्रोजेक्ट लगाने का फ़ैसला किया है कि हरियाणा के किसी एक गाँव में जो पंचायत जमीन देती है *वहां सोलर पावर हाउस लगाएंगे* उस सोलर पावर हाउस से हम गाँव के सभी ट्यूबल को बिजली देंगे
विज ने कहा कि इससे किसी को एतराज नही होगा , बिजली सिर्फ़ दिन की होगी इसमें रात की बिजली नहीं होगी
*विज ने कहा हम दिन की बिजली सिर्फ़ दो रुपया यूनिट दे रहे है अगर यह क़ामयाब हुआ तो हरियाणा के हर गाँव में सोलर पाॅवर हाउस लगाए जाएंगे*