पंचकूला : श्री मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे ट्रैफिक के नियमो की उल्लघना करने वालो के खिलाफ को बख्शा नही जायेगा क्योकि पचकुला क्षेत्र मे सभी चौक पर सी.सी.टी.वी. कैमरो से नजर रखी जा रही है अगर कोई इन कैमरो की चपेट मे आयेगा तो उसका मोटर अधिनियम के नियमो के तहत चालान सीधा घर पर भेजा जायेगा । जैसे की हैलमेट का प्रयोग ना करना , सीट बैल्ट का प्रयोग नही करने, रेड लाईट जम्प करना इत्यादि का चालान किया जायेगा । इन सी.सी.टी.वी. कैमरो के द्वारा अपराधो पर भी रोकथाम करने हेतु सहायता मिल रही है कोई भी किसी भी प्रकार का अपराध करने की कोशिश करने वाले को सी.सी.टी.वी. कैमरो के द्वारा पकडा जायेगा ।
इसी के तहत कालका पिन्जौर क्षेत्र मे भी ट्रैफिक के नियमो कि अवहेलना करने वालो कि खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए इन्चार्ज थाना सुरजपुर की टीम द्वारा तत्पर्ता से कार्यवाही की जा रही है कृपा आप लोग अपने वाहन पर घर से निकलते हुए दो पहिया वाहन पर हैलमेट का प्रयोग करे व चार पहिया वाहन मे सीट बैल्ट का प्रयोग करे ताकि आप के साथ कोई दुर्घटना ना घट सके ।