मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को दीपिका पादुकोण से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान दीपिका ने ड्रग्स चैट की बात कबूली थी। हालांकि ड्रग्स लेने के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया था। सूत्रों के मुताबिक सवाल-जवाब के दौरान दीपिका एक बार नहीं, बल्कि तीन बार रो पड़ी थीं। इस पर एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें इमोशनल कार्ड न खेलने की नसीहत दी।
दीपिका की आंखों में आंसू देख एनसीबी के अधिकारियों ने उनके हाथ जोड़ लिए और कहा कि अगर वे सब कुछ सच-सच बताएंगी तो उनके लिए बेहतर रहेगा। इसके बाद दीपिका ने एनसीबी को बताया कि उनका पूरा ग्रुप डूप लेता है, जो कि सिगरेट है। दीपिका के जवाबों से संतुष्ट नहीं एनसीबी : एनसीबी ने जब दीपिका से चैट में इस्तेमाल हुए वीड और हशीश शब्दों के बारे में पूछा तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। जब उनसे पूछा गया कि वो जो डूप लेती हैं, क्या उसमें ड्रग्स भी होती है तो एक्ट्रेस ने चुप्पी साध ली। अधिकारियों का कहना है कि दीपिका से 3 चरणों से पूछताछ हो सकती है।
ऐसे आया ड्रग्स केस में नाम
ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी के हाथ तीन साल पुरानी वॉट्सएप ग्रुप चैट लगी थी। 28 अक्टूबर 2017 को हुई इस चैट में दीपिका, उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हुई थी। चैट में दीपिका ने ‘हैश’ और ‘वीड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करिश्मा से पूछा था कि माल है क्या? इसके बाद दीपिका और करिश्मा को समन भेजा गया था।
क्षितिज NCB की हिरासत में
मुंबई की एक अदालत ने रविवार को करण जौहर के धर्मा एंटरटेनमेंट के पूर्व एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को 3 अक्टूबर तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया। क्षितिज ने बयान में कहा है कि उन्होंने अन्य आरोपी करमजीत सिंह आनंद और उसके सहयोगियों से ड्रग्स हासिल किए थे।