*सूत्रों के मुताबिक बड़ी ख़बर*
शंभू बॉर्डर और किसानों की मांगों को लेकर हाई पावर्ड कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
कमेटी ने रिपोर्ट में किसान संगठनों से हुई बैठकों की दी जानकारी
कई बार बुलाया लेकिन हाई पावर्ड कमेटी की बैठक में नहीं पहुंचे किसान नेता– सूत्र
11-12 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ में बैठक बुलाई, लेकिन किसान नेता नहीं पहुंचे
18 अक्टूबर 2024 को भी बैठक के लिए बुलाया गया, अंतिम क्षणों में किसान यूनियन पीछे हटी
4 नवंबर 2024:
को 12 किसान प्रतिनिधि पहुंचे, 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा– सूत्र
किसानों को बरगलाने में जुटे कुछ किसान नेता, किसानों को तथ्य़ से नहीं करवा रहे अवगत– सूत्र