*रेखा शर्मा का नामांकन भरने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी का बयान*
राज्यसभा के लिए एक सीट खाली हुई थी, देश के पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का दिल से ध्यानवाद करते है
उन्होंने पार्टी की सीनियर नेता जिन्होंने ग्रासरूट लेवल से काम किया है रेखा शर्मा का नामांकन भरा हुआ
इसके लिए इनको बहुत बहुत बधाई, और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूँ– मुख्यमंत्री
यह हरियाणा का पक्ष राज्यसभा में मजबूती से रखेगी– मुख्यमंत्री
विपक्ष की अपनी रणनीति होती है, यह सीट हमारे सांसद कृष्णलाल पंवार की जगह खाली हुई है
यह कांग्रेस की अपनी रणनीति है
पीएम मोदी लगातार महिलाओं को सशक्त करने के लिए कार्य का रहे है कल भी LIC की बीमा सखी योजना का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया है– मुख्यमंत्री
इस योजना से महिलाओं को बहुत लाभ मिलेगा
जल्द ही हिसार एयरपोर्ट वर्किंग में आ जाएगा, उसका लाभ पंजाब राजस्थान के लोगो को भी मिलेगा विकास के कार्य और रोजगार भी बढ़ेगा– मुख्यमंत्री
*ऐसा नहीं है, किसान हमारे आदरणीय है मैं एक छोटे और गरीब किसान का बेटा हूँ, मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में किसानो को मजबूत करने का काम किया है। विपक्षी दल अभी किसान के नाम पर राजनीति कर रहे है। हमने कहा भी है, कांग्रेस को भी बोलते है हमने हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रहे है। कांग्रेस ने एमएसपी को लेकर दुष्प्रचार किया। एमएसपी बंद नहीं हो रहा कांग्रेस की दुकानदारी बंद हो रही है। राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि हिमाचल कांग्रेस की सरकार है आप हिमाचल और कर्नाटक में किसानो की फसलें 100% एमएसपी पर खरीदे। अरविंद केजरीवाल की राजनीति भ्रष्टाचार और लॉलीपॉप की राजनीति है। पंजाब में घोषणा करे कि किसानो की फसलें 100% एमएसपी पर खरीदे। क्यों नहीं आप और कांग्रेस यह घोषणा करते है। पीएम मोदी को मालूम है किसान को कैसे सशक्त करना है। इंडी गठबानी के लोग किसान के नाम पर राजनीति कर रहे है*– मुख्यमंत्री