दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, जिसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज (शनिवार) अपनी टीम का गठन कर दिया है। जेपी नड्डा ने अपनी टीम में पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय को नया उपाध्यक्ष चुना है जबकि महासचिवों के रूप में राममाधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नए चेहरों को मौका दिया। दरअसल, इस साल जनवरी में जेपी नड्डा को निर्विरोध भाजपा अध्यक्ष चुना गया था, तब से उनकी टीम के गठन का इंतजार किया जा रहा था। गौरतलब है कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी अपना पहला चुनाव बिहार में लड़ने जा रही है। इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीम में डॉ. रमन सिंह, मुकुल रॉय, अन्नपूर्णा देवी, बैजयंत जय पांडा को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। नई टीम में भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरंदेश्वरी, सी रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया महासचिव बनाए गए। वहीं, बीजेपी सांसद पूनम महाजन के स्थान पर बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अनिल बलूनी को बीजेपी का मुख्य प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी चुना गया है। लिस्ट में हैरान करने वाली बात यह रही कि जेपी नड्डा की नई टीम में जम्मू कश्मीर के बीजेपी प्रभारी राम माधव अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे।
बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाले जेपी नड्डा का आठ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब तक उनकी टीम सामने नहीं आई थी। टीम के गठन में देरी की एक वजह कोरोना वायरस को भी माना जा रहा है। इससे पहले अप्रैल में ही नई टीम को घोषणा होनी थी लेकिन महामारी की मार और लॉकडाउन के चलते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी टीम का ऐलान टालना पड़ा। सूत्रों के मिला जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले ही बीजेपी अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक लिस्ट तैयार कर ली थी।