*पंचकूला ब्रेकिंग*
टीबी मुक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन
आज हरियाणा टीबी मुक्त बनने के लिए एक विशेष अभियान के साक्षी बन रहा है
हमें बहुत ही अच्छा लग रहा है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का दिल से आभार व्यक्त करता हूं
जेपी नड्डा ने हरियाणा को चुना है और हरियाणा से इस टीवी मुक्त उन्मूलन अभियान की शुरुआत की
अभियान का शुभारंभ हरियाणा से करके हमें इसे सफल करने की जिम्मेदारी सौपी है– सीएम
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इस अभियान को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका के लिए प्रेरित करेंगे
हमें खांसी और बुखार जैसे लक्षण को नजर अंदाज करने वाले सभी लोगों तक पहुंचे स्क्रीन करके यह सुनिश्चित करेंगे
TB के खिलाफ लड़ाई में कोई भी पीछे ना रहे यह सरकार का मकसद होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद से भारत ने नई सोच और अप्रोच के साथ टीवी के खिलाफ काम करना शुरू की थी– सीएम
बीते 10 वर्षों में भारत ने TB के खिलाफ बहुत काम हुआ है
दुनिया की तरह हरियाणा भी TB से निपटने की बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है
प्रदेश में स्वास्थ्य की जांच का दायरा बढ़ाया गया
TB के उतनी ही अधिक मामले सामने आए हैं
हरियाणा में 1,30,000 TB टेस्ट किए गए थे जिसमें से 49018 मरीज पाए गए
हम जितना TB का गहन टेस्ट करेंगे उतने अधिक टीवी मरीज मिलेंगे
टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए हर मरीज की पहचान कर उसका इलाज करना जरूरी है
इसलिए इस नि:क्षय शिविरों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी भी मेरी अपील है कि टीबी के मरीजों में अक्सर जागरूकता की कमी दिखती है
कुछ पुरानी सोच के कारण उनमें यह बीमारी छुपाने की कोशिश रहती है इसलिए हमें इन मरीजों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने पर ध्यान देना होगा
इस अभियानों में सामाजिक संगठनों ने बड़ी भूमिका संकल्प लिया है
जन भागीदारी की यह ताकत TB के खिलाफ सफलता पाने में भी अहम होगी
TB का एक मरीज एक साल में 15 और लोगों में बीमारी फैलता है हम टीबी को इस तरह फैलने नहीं दे सकते
पुरानी अप्रोच के साथ चलते हुए नए नतीजे पाना मुश्किल है
हम इसके खिलाफ सुरक्षा चक्कर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है
कोई भी TB मरीज इलाज से छूट नहीं, इसके लिए हमने रणनीति पर काम किया है
इस दिशा में हम फार्मूले टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं
टीबी मरीज की जरूरी केयर को ट्रैक करने के लिए निक्षय पोर्टल पर अपलोड किया जाता है
अब तक प्रदेश में 79652 मरीज का डाटा अपलोड किया गया है– सीएम
इस काम के लिए ही निक्षय सॉफ्टवेयर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के फोन और टैबलेट्स पर उपलब्ध है– सीएम
इस पोर्टल का बड़ा महत्व है इसी के माध्यम से सभी tb रोगियों को विभिन्न सूचनाओं दी जाती है
चाहे उनका इलाज सरकारी अस्पतालों में हुआ हो या प्राइवेट अस्पतालों में
इलाज के अंत तक उनकी नियमित जांच भी सुनिश्चित की जाती है
मरीजों को पोषण योजना में अब तक तीन लाख 49000 मरीजों की 117 करोड़ 46 लाख रुपए दिए जा चुके हैं– सीएम
हरियाणा सरकार TB के खत्म करने के लिए और भी अति आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवा रहे हैं– सीएम
भारतीय प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान अहमदाबाद के साथ AI के साथ जोड़ा जा रहा है
हरियाणा यह प्रौद्योगिकी लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य है– सीएम
हमारे यहां रोहतक और करनाल में दो अत्यधिक माइक्रोबैक्टीरियल लैब स्थापित है
हम अंबाला में एक नई लैब स्थापित कर रहे हैं– सीएम
अभियान के तहत प्रदेश में 59 मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से गांव, मोहल्ला बस्तियों, दिहाड़ी मजदूर, और किसानों के TB परीक्षण करवा रहे हैं
TB रोगियों को यदि और भी कोई बीमारी मिलती है तो हम उसका भी मुफ्त इलाज करते हैं
रोहतक और करनाल, नूह और सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में TB इलाज सुविधा स्थापित की गई है
इनके अलावा सभी 22 जिलों में भी जिला नोडल ड्रग्स रेसिस्ट स्टेटस टीवी के अंदर स्थापित किए गए हैं
सभी मरीजों के बलगम के नमूनों को निकटतम नामित माइक्रोस्कोपिक केंद्र में जांच के लिए भेजा जाता है– सीएम
TB इलाज में दवाइयां की कमी नहीं है। सभी रोगियों को सभी सहायक दवाई और फिजियोथेरेपी मुफ्त दी जा रही है
टीबी मामलों के निदान के लिए सभी परीक्षण भी निशुल्क किया जा रहे हैं
टीबी के मरीजों को सरकारी और निजी क्षेत्र में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज भी दिया जा रहा है
ऐसे मामलों में जहां मरीज आयुष्मान योजना के लिए पात्र नहीं है उनका भी मुफ्त इलाज किया जाता है
हम टीबी की रोकथाम के लिए सामाजिक संगठन उद्योगों आदि के साथ मिलकर काम कर रहे हैं– सीएम
टीवी रोगियों में मृत्यु का एक प्रमुख कारण पोषण की कमी है इसी कमी को पूरा करने में काफी नागरिक संगठन आगे आए हैं– सीएम
हमने टीबी मुक्त भारत के अभियान से जुड़ने के लिए प्रदेश के लोगों से निक्षय मित्र बनाने का आवाहन किया है
इस अभियान में 45000 TB मरीजों को प्रदेश के नागरिकों और संस्थाओं ने गोद लिया है
वर्ष 2023 में हरियाणा में 579 टीवी मुक्त ग्राम पंचायत थी, जो कुल पंचायत का 9 प्रतिशत है– सीएम
इस साल हमने लगभग 1800 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का लक्ष्य रखा है यह 2023 के लक्ष्य से तीन गुना अधिक है
सरकार ने हर नागरिक का 2 साल में कम से कम एक बार पूर्ण स्वास्थ्य जांच का लक्ष्य रखा है– सीएम
इसके लिए निरोगी हरियाणा योजना चलाई है
इस योजना में लगभग 83 लाख लोगों के चार करोड़ 55 लाख टेस्ट किया जा चुके हैं
इनमें से 3188 टीवी के मरीज भी मिले हैं
आज मुझे खुशी है कि आज के प्रयास हमारे सुरक्षित भविष्य की बुनियाद मजबूत करेंगे
हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर दुनिया दे पाएंगे
Tb उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय राष्ट्रीय निश्चित का शुभारंभ इस काम में मिल का पत्थर साबित होगा
मैं इस अभियान की सफलता की कामना करता हूं– सीएम