*पंचकूला ब्रेकिंग*
*हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का संबोधन*
सरकार ने अगले 100 दिन में टीबी की पहचान और उसका इलाज करने का लक्ष्य रखा है
टीबी का इलाज पूरी तरीके से निशुल्क किया जाएगा
सरकार की तरफ से टीबी के मरीजों को मिलने वाली आर्थिक सहायता बढ़कर ₹1000 प्रति महीना कर दी है
सरकार ने नि:क्षय योजना चलाई है जिसके तहत लोगों से TB के मरीजों को अडॉप्ट करने के गुजारिश की जाएगी
अगले 100 दिन के दौरान TB के संभावित मरीजों के पास गांव शहरों में मोबाइल वैन पहुंचेंगे और उनकी पहचान कर इलाज शुरू किया जाएगा– आरती सिंह राव
लोगों को जागरूक करने की जरूरत है TB जानलेवा बीमारी नहीं है
इसका इलाज संभव है सिर्फ लोगों के दृढ़ संकल्प की जरूरत है– आरती सिंह राव