पंचकुला ब्रेकिंग
*टीबी उन्मूलन अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का संबोधन
आज हम टीबी मुक्त अभियान का प्रारंभ कर रहे है इससे टीबी मुक्त मुहिम को गति मिलेगी
मुझे सौभाग्य मिला है इस अभियान की शुरुआत हरियाणा की धरती से कर रहा हूँ और पूरा देश इससे जुड़ा हैं
देश के 347 जिलों को फॉक्स करके ये टीबी मुक्त 100 दिन का अभियान शुरू किया है- जेपी नड्डा
टीबी मुक्त करके स्वस्थ देश बनाने में आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा
जेपी नड्डा ने कहा पीछे हम कहां से चले ये देखने से आगामी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है
प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य टीबी मुक्त अभियान में रखना है- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा 60 के दशक में टीबी का मतलब डेथ का निमंत्रण था
जेपी नड्डा ने कहा उस दौर से हम चले थे औऱ आज टीबी मुक्त का लक्ष्य है जो हमें हौंसला देता है
टीबी मुक्त अभियान में 2018 एक महत्वपूर्ण साल हैं उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंड टीबी (टीबी मुक्त )भारत का लक्ष्य रखा – जेपी नड्डा
पीएम मोदी ने टीबी हारेगा और भारत जीतेगा का लक्ष्य रखा – जेपी नड्डा
स्वास्थ्य विभाग ने पूरी लगन के साथ टीबी मुक्त के लिए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी है- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा बीच में कोविड चुनौती बना जिसमें स्वास्थ्य विभाग लगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा समस्या चलती रहे और हम भी चलते रहे ये नही चलेगा इसलिए रणनीति को बदलना होगा और ईलाज और तकनीक को बदला है- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा टीबी मुक्त अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मजबूत रणनीति के तहत काम शुरू किया है
टीबी की जांच पहले जिला स्तर पर सरकारी अस्पताल में होती थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र की हेल्थ डिस्पेंसरी में भी इसकी जांच शुरू की गई
देश में 1 लाख 73 हज़ार जगहों पर टीबी की जांच शुरू हुई है– जेपी नड्डा
देश में 2014 तक 293 जांच लेबोरेटरी थी जो आज 8293 हो चुकी है- जेपी नड्डा
ट्रीटमेंट के सेक्सस रेट को 87 प्रतिशत तक हम लेकर गए हैं
-जेपी नड्डा
टीबी के ईलाज के साथ निक्ष्य पोषण को जोड़ा गया और मरीज को सीधा डीबीटी के जरिए पोषण मिला है- जेपी नड्डा
देश में एक करोड़ 17 लाख मरीजों को सीधा पोषण डीबीटी के ज़रिए दिया है- जेपी नड्डा
हरियाणा में 15 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की
जेपी नड्डा हरियाणा सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और सीएम की पीठ थपथपाई
आयुष्मान कार्ड के तहत पूरी ज़िंदगी 5 लाख तक ईलाज मुफ़्त दिया जा रहा है- जेपी नड्डा