AAP MLA Naresh Balyan: पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान के लिए बुधवार का दिन बड़ा अजीबोगरीब रहा। दरअसल, नरेश बाल्यान को एक तरफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी। तो वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने MCOCA मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर राउज एवेन्यू कोर्ट से क्राइम ब्रांच ऑफिस ले गई। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आप विधायक नरेश बाल्यान 30 नवंबर 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था।
इस मामले में बुधवार 04 दिसंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक नरेश बाल्यान को जमानत दे दी है। बता दें, जबरन वसूली मामले में बाल्यान की तीन दिन की कस्टडी पूरी होने पर उन्हें राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में एक नया आवदेन कोर्ट में दाखिल किया। साथ ही, न्यायिक हिरासत में भेजने का कोर्ट से आग्रह किया था। हालांकि, कोर्ट बाल्यान को जबरन वसूली मामले में 50 हजार रुपए के मुचलके और एक जमानती की शर्त पर जमानत दे दी। जमानत मिलने के यह खुशी के पल ज्यादा देर नहीं टिक सके। दिल्ली पुलिस ने उन्हें मकौना मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया।